खावड़ा की बंजर जमीन पर अदाणी ग्रुप का चमत्कार, क्लीन एनर्जी का सपना हो रहा साकार
NDTV Profit Hindi Videos
04:46 PM IST, 02 Apr 2025
देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट ग्रुप में शुमार अदाणी ग्रुप ने खावड़ा में इतिहास रचने की पूरी तैयारी कर ली है. अदाणी ग्रीन एनर्जी, गुजरात के कच्छ में खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क को डेवलप कर रही है. इस अकेले सोलर और विंड एनर्जी के हाइब्रिड पार्क से 30 GW की क्लीन और ग्रीन एनर्जी जेनेरेट होगी. इस प्लांट का साइज इतना बड़ा है कि पैरिस जैसे 5 शहर इसमें समा सकते हैं. देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट