अब और नहीं लड़ेंगे अश्नीर ग्रोवर और भारत पे, दोनों पक्षों में हुआ समझौता; जानिए पूरा मामला
NDTV Profit Hindi Videos
03:53 PM IST, 30 Sep 2024
भारत पे (Bharat Pe) के पूर्व को फाउंडर और शार्क टैंक (Shark Tank) के जज रह चुके अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और भारत पे के बीच 2 साल से चल रहे कानूनी विवाद पर फुल स्टॉप लगा गया है. दोनों पार्टीज के बीच सेटलमेंट (settlement) हो गया है जिसके तहत अश्नीर ग्रोवर किसी भी तरह से भारत पे से जुड़े नहीं रहेंगे. जानिए पूरा अपडेट