ओला उबर को CCPA ने नोटिस भेजा, आईफोन से राइड महंगी होने पर मांगा जवाब
NDTV Profit Hindi Videos
09:24 PM IST, 23 Jan 2025
हाल ही में सोशल मीडिया में लोगों को शिकायतें करते हुए देखा गया कि ओला और उबर, आईफोन और एंड्रॉयड पर एक ही जगह के लिए अलग अलग किराया दिखता है. अब इस मामले में उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने दोनों कैब सर्विस प्रोवाइडर्स को नोटिस भेजा है. पूरा मामला देखिए-