PM मोदी से मिले टेक कंपनियों के दिग्गज, देश में AI को लेकर क्या बोले गूगल से लेकर Nvidia के CEO?
NDTV Profit Hindi Videos
12:29 PM IST, 23 Sep 2024
CEOs राउंडटेबल (CEOs roundtable) में PM मोदी ने गूगल (Google) से लेकर एनवीडिया (nvidia) और HP जैसी टेक कंपनियों के CEOs के साथ चर्चा की. इसके बाद, कंपनियों के CEOs, जैसे सुंदर पिचई (Sundar Pichai), जेनसन हुआंग (Jensen Huang) ने भारत में AI के मौजूदा स्टेटस और भविष्य में होने वाले विकास और निवेश के प्लान्स बताए.