देश की इकोनॉमी में बढ़ा डिजिटल इंडिया का रोल, 2030 तक GDP के 20% तक होगी डिजिटल इकोनॉमी
NDTV Profit Hindi Videos
02:40 PM IST, 23 Jan 2025
डिजिटल इकोनॉमी की ग्रोथ तेज हो रही है और इसपर सरकार ने अपने पहले फोरकास्ट में बताया कि 2022-23 में देश की डिजिटल इकोनॉमी का साइज GDP का 11.7% रहा मतलब ₹31.64 लाख करोड़ के बराबर और अनुमान है कि 2030 तक डिजिटल इकोनॉमी GDP के 20% तक हो जाएगा. कैसे तय होगा ये सफर?