HCL-फॉक्सकॉन मिलकर बनाएंगे सेमीकंडक्टर यूनिट, 3,700 करोड़ रुपये का निवेश, कितनों को मिलेगा रोजगार?
NDTV Profit Hindi Videos
11:46 AM IST, 15 May 2025
HCL-Foxconn Joint Venture: इंडियन टेक कंपनी HCL को कैबिनेट से खुशखबरी (cabinet approval) मिली है. दरअसल HCL ने फॉक्सकॉन के साथ हाथ मिलाया है और अब ये दोनों ग्रुप मिलकर एक सेमिकंडक्टर यूनिट (semiconductor unit) बनाने जा रहे हैं और इसके लिए कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. जानिए डिटेल्स