कितनी तेज है देश की इकोनॉमी की रफ्तार? समझिए कैसे आगे बढ़ रहा है समृद्ध भारत का सफर
NDTV Profit Hindi Videos
11:30 AM IST, 24 Jan 2024
दुनिया के बिजनेसेज, कॉरपोरेट्स, लीडर्स सबकी नजर देश और यहां के बाजार पर है, क्योंकि देश डिलिवर कर रहा है. समृद्ध भारत (Affluent India) के सफर पर इस खास सीरीज की आखिरी कड़ी में जानें देश की इकोनॉमी का चक्का कितनी तेजी से घूम रहा है, इसमें कितनी हवा है और ये कितनी दूर तक बिना स्पीड ब्रेकर के दौड़ सकता है.