करीब 15,000 लोगों को नौकरी से निकालेगी इंटेल, छंटनी के पीछे ये है वजह
NDTV Profit Hindi Videos
11:39 AM IST, 02 Aug 2024
Intel Layoff: दुनिया की जान-मानी चिपमेकर कंपनी, इंटेल (Intel) ने घोषणा की है कि वो अपने कुल वर्कफोर्स (workforce) का 15% घटाएगी यानी करीब 15,000 लोगों की छंटनी करेगी. दिसंबर तक छंटनी की ये प्रकिया पूरी भी हो जाएगी. कंपनी का ये फैसला बेहद खराब तिमाही नतीजों (quarterly results) ओर शेयर की लगातार पिटाई के बाद आया है.