International Women's Day: मुंद्रा पोर्ट और खावड़ा प्लांट के दौरे पर 9 देशों की महिला राजदूतों का डेलिगेशन
NDTV Profit Hindi Videos
04:14 PM IST, 07 Mar 2025
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके को अदाणी ग्रुप ने धूमधाम से मना रहा है. इस मौके पर 9 देशों की महिला राजदूतों और उच्चायुक्तों का डेलिगेशन अदाणी ग्रुप के इस सेलिब्रेशन में भाग लेने पहुंचा. डेलिगेशन ने मुंद्रा स्थित भारत के सबसे बड़े कमर्शियल पोर्ट मुंद्रा पोर्ट और खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े रीन्युएबल एनर्जी पार्क का भी दौरा किया. देखें झलकियां