इरेडा ने जेनसोल इंजीनियरिंग को कोर्ट में घसीटा, फाइल की दिवालिया एप्लिकेशन
NDTV Profit Hindi Videos
03:10 PM IST, 15 May 2025
फंड्स के घपलेबाजी के मामले में फंसी जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ गई है. IREDA ने कंपनी को कोर्ट में घसीटा है. दरअसल IREDA ने जेनसोल के खिलाफ दिवालिया एप्लिकेशन (insolvency application) फाइल कर दी है. जानें पूरा अपडेट.