ओबेरॉय परिवार में विरासत के बंटवारे पर महाभारत, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया नया मोड़, समझिए हिस्सेदारी पर झगड़े की पूरी कहानी
NDTV Profit Hindi Videos
02:08 PM IST, 17 Sep 2024
Oberoi Family Dispute: बिजनेस परिवारों के झगड़ों की लिस्ट में शामिल ओबेरॉय परिवार में भी कानूनी दांव पेंच तेज हो गया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने EIH, ओबेरॉय होटल्स (oberoi hotels) और ओबेरॉय प्रॉपर्टीज (oberoi properties) में दिवंगत PRS ओबेरॉय (PRS Oberoi) के शेयर ट्रांसफर पर रोक लगा दी है. क्यों हो रहा है भाई-बहन में झगड़ा, समझिए पूरी कहानी.