अगले दो साल भी छाया रहेगा साउथ इंडियन फिल्मों का जादू: रिपोर्ट
NDTV Profit Hindi Videos
08:15 AM IST, 24 Apr 2023
RRR की कामयाबी ने दुनिया भर में दक्षिण भारतीय फिल्मों (South Indian films) का जादू बिखेर दिया. सिर्फ अवॉर्ड ही नहीं, कमाई (revenue) के मामले में भी ये फिल्में, इंडस्ट्री में सबसे आगे हैं. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री (indian film industry) की कुल कमाई में आधी से ज्यादा की हिस्सेदारी इन फिल्मों की ही है.