साइबर क्राइम के गुलाम बने युवाओं का खौफनाक सच, कैसे किया जाता था लोगों को टारगेट? दिल दहला देने वाली डॉक्यूमेंट्री
NDTV Profit Hindi Videos
11:47 AM IST, 23 Apr 2025
NDTV Special Report On Cyber Fraud: म्यांमार (Myanmar) और कंबोडिया (Cambodia) जैसी जगहों पर साइबर स्कैम (Cyber scam) की फैक्ट्री चल रही है, जिसमें हजारों भारतीय युवाओं को बंदूक की नोक पर ठगी करवाई जा रही है. इन्हें नौकरी देने का लालच देकर वहां तक पहुंचाया जाता है और फिर गुलाम बना लिया जाता है. इस रिपोर्ट में देखिए साइबर क्राइम की फैक्ट्री का खौफनाक सच.