अंडर कंस्ट्रक्शन घरों की डिमांड ने पकड़ी रफ्तार, कीमतों में 31% का उछाल; क्या है वजह?
NDTV Profit Hindi Videos
09:07 AM IST, 28 Mar 2024
देश में रियल एस्टेट सेक्टर (real estate sector) एक बार फिर रफ्तार भर रहा है और घरों की मांग इस कदर बढ़ रही है कि अंडर कंस्ट्रक्शन रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स (under construction residential projects) भी खूब डिमांड में हैं. प्रॉपइंडेक्स रिपोर्ट (PropIndex 2024) के मुताबिक कीमतों में करीब 31% का इजाफा हुआ है. क्या है इसकी वजह और कहां है सबसे ज्यादा मांग?