चीन और US ने मिलाया हाथ, टैरिफ से लेकर ट्रेड तक, इन बातों पर बनी सहमति
NDTV Profit Hindi Videos
03:11 PM IST, 12 May 2025
चीन (China) और अमेरिका (America) के बीच शुरू हुई टैरिफ वॉर (Tariff War) जो ट्रेड वॉर (Trade War) में तब्दील हो गई थी, वो अब थम गई है. दोनों देशों के बीच जिनेवा (Geneva) में 9-12 मई (May) को उच्च-स्तरीय बातचीत (High Level Talks) हुई, जिसमें आज दोनों देशों के बीच टैरिफ पर रोक (Tariff Pause) समेत कई बातों पर सहमति बनी है. क्या है पूरी खबर देखिए ये वीडियो.