VI से जुड़ी बड़ी खबर, क्या कर्ज में डूबी वोडा-आइडिया को इससे मिलेगा सहारा?
NDTV Profit Hindi Videos
04:59 PM IST, 28 May 2025
कर्ज के बोझ तले दबी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) यानी VI बंद होने की कगार पर पहुंच चुकी है. AGR बकाए को लेकर कंपनी को सरकार और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) दोनों जगहों से निराशा ही हाथ लगी है. इसलिए कंपनी अब इस मुसीबत से निकलने के लिए कुछ और तैयारी कर रही है.