बजट 2025 में रियल एस्टेट सेक्टर ने की अफोर्डेबल हाउसिंग पर टैक्स घटाने की मांग
NDTV Profit Hindi Videos
12:01 PM IST, 16 Jan 2025
Budget 2025: बजट के लिए डिमांड लिस्ट में रियल एस्टेट सेक्टर ने भी एंट्री ली है. रियल एस्टेट डेवलपर्स बॉडी, CREDAI ने अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए टैक्स रेट को घटाने, अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए 45 लाख रुपये के कैप को बढ़ाने की मांग की. साथ ही ये भी विजन है कि अगले 7 साल में 7 करोड़ घर बनें जिससे करोड़ों लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे. इस वीडियो में देखें CREDAI की विशलिस्ट