FM निर्मला सीतारमण को क्रिप्टो क्यों लगता है खतरा भी और मौका भी!
NDTV Profit Hindi Videos
03:18 PM IST, 05 Sep 2023
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (Global Fintech Fest) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने साइबर सिक्योरिटी (cybersecurity) से लेकर क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) और फिनटेक इकोसिस्टम (fintech ecosystem) पर बात की. उन्होंने कहा कि साइबर खतरों की क्षमता और गहराई कहीं ज्यादा है और सुरक्षा के बावजूद ये खतरे बढ़ रहे हैं.