हुरुन रिच लिस्ट में गौतम अदाणी पहुंचे टॉप पर, रिपोर्ट में कुछ बातें और भी हैं
NDTV Profit Hindi Videos
05:30 PM IST, 29 Aug 2024
हुरुन इंडिया ने देश के अमीरों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट से पता चला है कि देशभर में अरबपतियों की तादाद में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. बीते साल देश में हर 5 दिन में एक नए व्यक्ति का नाम अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुआ. इन्हीं सब आंकड़ों पर हमने बात की हुरुन इंडिया के MD अनस रहमान जुनैद से.