देश में घरेलू खर्च बढ़ा लेकिन गरीबी कम हुई, NSSO की सर्वे रिपोर्ट में और क्या-क्या खुलासे हुए?
NDTV Profit Hindi Videos
08:29 PM IST, 26 Feb 2024
NSSO यानी नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस ने घरेलू खर्चों पर 11 साल बाद सर्वे रिपोर्ट (Household Consumption Expenditure Survey) जारी किया है. सर्वे के मुताबिक, बीते एक दशक में गांव से लेकर शहरों तक घरेलू खर्च दोगुना से ज्यादा बढ़ गए हैं. देश में गरीबी (Poverty in India) कम होकर 5% पर आ गई है.