6 महीने में नौकरी छोड़ने का तेजी से बढ़ रहा चलन, जानिए क्या है वजह
NDTV Profit Hindi Videos
08:06 AM IST, 03 Sep 2024
जॉब रिक्रूटमेंट कंपनी टीमलीज सर्विसेज (TeamLease Services) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें पता चला है कि नौकरी (Job) ज्वाइन करने के 6 महीने के अंदर उसे छोड़ने का चलन बढ़ रहा है. इसे 'इन्फैंट एट्रिशन (Infant Attrition)' कहते हैं. इन्फेंट एट्रिशन के मामले कुछ सेक्टर (Sector) और कुछ राज्यों (States) में ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं.