सस्ता हुआ iPhone खरीदना, इंपोर्ट ड्यूटी घटने में कीमतों में 6,000 रुपये तक की कटौती
NDTV Profit Hindi Videos
12:22 PM IST, 29 Jul 2024
iPhone Price Cut: अगर iPhone खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि iPhone 15 प्रो से लेकर iPhone SE तक के दामों में 300 रुपये से लेकर 6,000 रुपये की कटौती हुई है. इसकी वजह है मोबाइल फोन और चार्जर्स पर कम हुई इंपोर्ट ड्यूटी (import duty on mobile phone and chargers). किस मॉडल पर कितनी घटी कीमत, यहां जानिए