PM मोदी से जानिए कैसे PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी देश की ग्रोथ की रफ्तार
NDTV Profit Hindi Videos
06:01 PM IST, 21 May 2024
सोमवार को NDTV पर PM मोदी के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने गतिशक्ति योजना (gati shakti yojana ) योजना की चर्चा की. उन्होंने कहा कि गतिशक्ति के प्लेटफॉर्म पर 1,600 लेयर्स हैं, अगर किसी को कहीं कोई परियोजना लगानी है, तो वो इस प्लेटफॉर्म पर जाकर देख सकता है कि संबंधित जगह पर परियोजना लग सकती है या नहीं. जानिए इसकी बारीकियां