आ रही है 'प्रेसवू आइ ड्रॉप', इस्तेमाल से चश्मा हटाने का दावा
NDTV Profit Hindi Videos
08:10 AM IST, 05 Sep 2024
मुंबई बेस्ड एन्टोड फार्मास्युटिकल्स (Entod Pharmaceuticals) ने 'प्रेसवू आइ ड्रॉप' (PresVu eye drops) के लिए अंतिम मंजूरी की घोषणा की है. कंपनी का दावा है कि ये प्रेसबायोपिया (Presbyopia) के इलाज में इतनी कारगर होगी कि चश्मा (Glasses) हट जाएगा. आइ ड्रॉप को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से अंतिम मंजूरी भी मिल गई है.