फिल्मी दीवानों के लिए PVR का 'पासपोर्ट', 699 में महीने भर देखें फिल्में लेकिन कैसे?
NDTV Profit Hindi Videos
12:53 PM IST, 17 Oct 2023
फिल्म इंडस्ट्री (film industry) को बूस्ट देने और लोगों को थिएटर्स (movie theaters) की ओर खींचने के लिए PVR ने मंथली सब्सक्रिपशन पास,पासपोर्ट (PVR Passport) की शुरुआत की है. 699 रुपये के इस पास के जरिए, लोग महीने में 10 टिकट खरीद पाएंगे, लेकिन इस पास पर कुछ नियम और शर्तें भी लागू हैं. क्या हैं वो नियम और कैसे मिलेगा पास का फायदा