दुनिया के टॉप 100 MBA कॉलेज की लिस्ट में शामिल हैं देश के ये 4 नाम
NDTV Profit Hindi Videos
02:26 PM IST, 26 Oct 2023
QS World University Rankings की लेटेस्ट ग्लोबल MBA रैंकिंग 2024 (QS Global MBA Ranking 2024) जारी हो गई है. कुल 315 कॉलेजों की इस लिस्ट में से टॉप 100 में 4 भारतीय कॉलेज (Indian college) भी शामिल हैं. इनमें देश में टॉप पर है IIM बैंगलौर (IIM Bangalore) जो ग्लोबली 48वें पायदान पर है. और कौन से कॉलेजों को मिली है लिस्ट में जगह, टॉप पर है कौन सा कॉलेज?