टोल बूथ पर लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा? NHAI ने की टोल वसूलने के नए तरीके की पेशकश
NDTV Profit Hindi Videos
06:38 PM IST, 25 Jun 2024
टोल टैक्स (Toll Tax) की लंबी लाइनों से यात्रियों को राहत देने के लिए NHAI अब एक नए टोल टैक्स कलेक्शन सिस्टम (Toll Tax Collection System) की पेशकश कर रहा है, जिससे टोल बूथ (Toll Booth) की जरूरत ही खत्म हो जाएगी. GNSS (Global Navigation Satellite System) पर आधारित ये सिस्टम से ही टोल टैक्स का पता लगा लिया जाएगा. जानिए, कैसे काम करेगा ये सिस्टम?