F&O ट्रेडिंग में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं और ट्रेडर्स के लिए बड़े काम की है आशीष सोमैया की ये सलाह
NDTV Profit Hindi Videos
04:05 PM IST, 04 Nov 2024
SEBI की रिपोर्ट कहती है कि 93% FnO ट्रेडर (Traders) नुकसान करते हैं. इनमें से भी ज्यादातर ट्रेडर बार बार नुकसान होने को बावजूद ट्रेडिंग में पैसा लगाते हैं. ऐसे ट्रेडर्स को खास सलाह दे रहे हैं व्हाइट ओक कैपिटल (White Oak Capital) के CEO आशीष सोमैय्या (Aashish Somaiyaa).