US FCPA के आरोपों पर बोले गौतम अदाणी, निगेटिविटी, तथ्यों से ज्यादा जल्दी फैलती है
NDTV Profit Hindi Videos
11:58 AM IST, 02 Dec 2024
अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की ओर से लगे रिश्वतखोरी और FCPA उलंघन के आरोपों पर गौतम अदाणी ने खुल कर बात की. उन्होंने कहा कि आरोप में कहीं भी उनका या उनके परिवार के सदस्यों का नाम नहीं है और दुनिया में तथ्यों से ज्यादा तेजी से निगेटिविटी फैलती है. सुनिए पूरा बयान.