हॉन्ग-कॉन्ग से आगे निकला देश का बाजार, दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर मार्केट बना
NDTV Profit Hindi Videos
01:38 PM IST, 23 Jan 2024
लगातार नए शिखर को छूने वाले भारतीय बाजार (Indian Share Market) ने एक नया खिताब अपने नाम कर लिया. देश का शेयर बाजार दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर मार्केट (World's 4th biggest share market) बन चुका है और इस रेस में हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong Share Market) से आगे निकल गया है. क्यों पिछड़ा हॉन्ग-कॉन्ग का शेयर बाजार और किसने दी देश के शेयर बाजार को रफ्तार?