हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आरोपों को बाजार ने किया खारिज, कानून से लेकर मार्केट के एक्सपर्ट्स की क्या है मामले पर राय?
NDTV Profit Hindi Videos
03:24 PM IST, 13 Aug 2024
हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) ने SEBI चीफ पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट तो निकाली, लेकिन भारतीय शेयर बाजार (share market) ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. पूर्व अटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi) से लेकर मार्केट एक्सपर्ट मधु केला (Madhu Kela) तक, सभी ने मामले पर अपनी राय सामने रखी है. जानिए इस मुद्दे पर किसने दी क्या प्रकिया.