NSE ने दिया F&O ट्रेडिंग सेशन बढ़ाने का प्रस्ताव, क्या हैं इसके मायने और ब्रोकर्स हैं कितने तैयार?
NDTV Profit Hindi Videos
04:45 PM IST, 25 Sep 2023
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) ने F&O सेगमेंट में ट्रेडिंग का समय बढ़ाने का प्रस्ताव मार्केट रेगुलेटर SEBI के सामने रखा है. जिसमें ट्रेडिंग सेशन (trading session) को तीन घंटे बढ़ाने की बात कही गई है. NSE के सुझाए इस बदलाव के क्या होंगे मायने और क्या ट्रेडर्स (traders) और ब्रोकर्स (brokers) लंबे ट्रेडिंग सेशन के लिए तैयार हैं?