फिनफ्लुएंसर रवींद्र बालू भारती पर SEBI का एक्शन, बैन के साथ लगाया 9.5 करोड़ रुपये का फाइन
NDTV Profit Hindi Videos
09:27 PM IST, 20 Dec 2024
SEBI लगातार फिनफ्लुएंसर पर सख्त एक्शन ले रही है. SEBI ने फिनफ्लुएंसर रवींद्र बालू भारती पर बड़ा एक्शन लेते हुए उनके दोनों चैनल Ravindra Bharti Education Institute Private Limited" और "Ravindra Bharti Wealth" पर बैन लगा दिया है साथ ही रवींद्र बालू भारती पर 9.5 करोड़ रुपये का फाइन भरने का ऑर्डर दिया है. सेबी ने इससे पहले भी कई फिनफ्लुएंसर पर एक्शन लिया है, देखिए क्या है ये पूरा मामला