क्या होता है अनलिस्टेड मार्केट जहां छाया है NSE का शेयर, कैसे करें यहां ट्रेडिंग, रिस्क भी जान लीजिए
NDTV Profit Hindi Videos
10:11 PM IST, 29 May 2025
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) NSE अपना IPO लाने की तैयारी में है. लेकिन लिस्ट होने से पहले इसका शेयर (Share) अनलिस्टेड मार्केट (Unlisted Market) में छाया हुआ है. लेकिन ये अनलिस्टेड मार्केट क्या होता है? इस वीडियो में इसी पर बातचीत. साथ ही जानिए अनलिस्टेड मार्केट में ट्रेडिंग (Trading) कैसे होती है और इसमें क्या क्या रिस्क (Risks) हैं?