US फेड ने फिर लिया ब्याज दरें न बढ़ाने का फैसला, थम सकता है रेट हाइक का सिलसिला?
NDTV Profit Hindi Videos
11:40 AM IST, 02 Nov 2023
अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने लगातार दूसरी बार ब्याज दरें (interest rate) न बढ़ाने का फैसला लिया है. इकोनॉमी में सुधार और बेहतर लेबर मार्केट इस फैसले की पीछे की वजह रही. लेकिन भविष्य में ब्याज दरों को लेकर फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Fed Chairman Jerome Powell) ने दिए क्या संकेत, महंगाई (inflation) पर क्या है रुख?