देश की राजनीति से लेकर ग्रोथ तक, क्या है वल्लभ भंशाली का आउटलुक?
NDTV Profit Hindi Videos
05:57 PM IST, 11 Jun 2024
मार्केट के दिग्गज और ENAM ग्रुप के को-फाउंडर (Co-Founder) वल्लभ भंशाली (Vallabh Bhanshali) का मानना है कि एक मजबूत लीडर के साथ गठबंधन सरकार (coalition government) अच्छा काम करेगी. इसके साथ ही कंज्यूमर के कन्सम्प्शन पैटर्न में भी आने वाले समय में बदलाव होंगे. जानें वल्लभ भंशाली ने देश की economy पर क्या बातें कहीं.