भूटान में बनेगी अनोखी गेलेफू माइंडफुल सिटी, अदाणी ग्रुप ने निवेश के लिए बढ़ाया हाथ
NDTV Profit Hindi Videos
02:38 PM IST, 31 Oct 2024
भारतीय सीमा पर बसे गावों को ड्रीम प्रोजेक्ट, गेलेफू माइंडफुल सिटी में तब्दील करेगा भूटान. भूटान के PM शेरिंग तोबगे ने NDTV वर्ल्ड समिट में प्लान का जिक्र किया. गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी में लोगों को सरकार बनाने से लेकर कानून बनाने तक की आजादी होगी. इस अनोखी सिटी के प्रोजेक्ट में अदाणी ग्रुप (ने भी निवेश के लिए हाथ बढ़ाया है और भारत की सीमा पर होने से भारत को भी कई मायनों में इससे फायदा मिलेगा. इस ड्रीम प्रोजेक्ट की खासियत इस वीडियो में जानें.