फेस्टिव सीजन में महंगी हुई कपड़ों की खरीदारी, ग्राहकों के बजट पर कितना हुआ महंगाई का असर?
NDTV Profit Hindi Videos
08:48 AM IST, 29 Oct 2024
त्योहारों का सीजन (Festive Season) शुरू हो गया है और बाजार (Market) भी कस्टमर्स (Customers) के लिए तैयार है, दीवाली (Diwali) और वेडिंग सीजन (Wedding Season) में महंगाई (Inflation) ने खरीदारों की जेब पर कितना असर डाला और कपड़ों की खरीदारी कितनी महंगी हुई? ये सब जानने के लिए हम मान्यवर (Manyawar), नल्ली (Nalli) और फैब इंडिया (Fab India) स्टोर्स पर पहुंचे जहां हमने कस्टमर्स से भी बात की.