दिवाली पिक्स 2024: इस दिवाली से अगली दिवाली तक पोर्टफोलियो चमकाएंगे ये 10 शेयर
NDTV Profit Hindi Videos
08:43 AM IST, 31 Oct 2024
दिवाली का दिन घर लेकर आता है खुशहाली और उल्लास, तो आपका पोर्टफोलियो क्यों पीछे रहे? आपके पोर्टफोलियो को करने रौशन और आपके घर समृद्धी लाने के लिए NDTV Profit Hindi लाया है #ProfitWaliDiwali सीरीज. इस एपिसोड में हमने बात की है मार्केट के कुछ ऐसे दिग्गजों से जो बताएंगें इस दिवाली कहां होगा मुनाफा और अगली दिवाली तक किन शेयरों पर रखें नजर. ये एक्सपर्ट्स हैं HDFC सिक्योरिटीज के डिप्टी हेड ऑफ रिटेल रिसर्च, देवर्ष वकील और SBI CAPS सिक्योरिटीज के हेड ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, सन्नी अग्रवाल.