ह्युंदई इंडिया की फीकी लिस्टिंग के बाद क्या बोला मैनेजमेंट? कंपनी के COO तरुण गर्ग से चर्चा
NDTV Profit Hindi Videos
06:19 PM IST, 22 Oct 2024
ह्युंदई मोटर इंडिया की बाजार में फिकी लिस्टिंग हुई. NSE पर कंपनी की लिस्टिंग 1.33% डिस्काउंट के साथ 1,934 रुपये पर हुई है, जबकि BSE पर ये 1.48% डिस्काउंट के साथ 1,931 रुपये पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग और कंपनी के आगे के प्लान पर हमने बात की कंपनी के COO तरुण गर्ग से.