हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर माधबी पुरी बुच और धवल बुच का जवाब, समझें क्रोनोलॉजी
NDTV Profit Hindi Videos
08:59 PM IST, 11 Aug 2024
हिंडनबर्ग (Hindenburg) के आरोपों पर SEBI की चेयरपर्सन, माधबी पुरी बुच (Madhabi puri Buch) और उनके पति धवल बुच (Dhaval Buch) ने मीडिया स्टेटमेंट जारी कर एक-एक कर सारे आरोपों पर तथ्यों के साथ अपनी बात रखी है. उन्होंने बताया है कि जिस फंड के बारे में रिपोर्ट में बात हो रही है उसमें 2015 में ही निवेश किया गया था.