NDTV वर्ल्ड समिट 2024 में बोले PM मोदी, दुनिया में हो रही है चिंता, लेकिन देश में 'भारत की शताब्दी' पर चिंतन
NDTV Profit Hindi Videos
12:44 PM IST, 21 Oct 2024
Prime Minister Narendra Modi ने आज NDTV ग्रुप का नया चैनल NDTV World लॉन्च किया. ये NDTV ग्रुप का 7वां चैनल है, जो 80 देशों में देखा जाएगा. इस मौके पर बोलते हुए PM मोदी ने बताया कि जब दुनिया में उथल पुथल मची हुई है, तब कैसे भारत उम्मीद की एक किरण बना हुआ है.