NDTV World Summit: इस AI स्कैम से बाल-बाल बचे एयरटेल के फाउंडर सुनील भारती मित्तल
NDTV Profit Hindi Videos
09:03 PM IST, 21 Oct 2024
NDTV वर्ल्ड समिट 2024 - द इंडिया सेंचुरी का आगाज हो गया है. कार्यक्रम में एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने AI से उपजे खतरों और नए अवसरों पर अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने अपने साथ हुए एक ऐसे किस्से का भी जिक्र किया, जिससे उन्हें AI के गलत इस्तेमाल के स्तर का पता लगा.