छोटे किसानों को बिना कुछ गिरवी रखे मिलेगा लोन, AI से रुकेगा फ्रॉड; RBI के बड़े फैसले
NDTV Profit Hindi Videos
01:50 PM IST, 06 Dec 2024
RBI Monetary Policy: RBI ने मॉनिटरी पॉलिसी में ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है इसके साथ ही एग्रीकल्चर सेक्टर में छोटे किसानों के लिए कर्ज सीमा को बढ़ाया है. इसके अलावा RBI ने डिजिटल फ्रॉड और AI के एथिकल यूज के लिए भी कई बड़े फैसले किए है.