GDP के कमजोर आंकड़ों पर बोले DEA सचिव, चिंता की बात नहीं, आगे ग्रोथ रेट होगी बेहतर
NDTV Profit Hindi Videos
11:51 AM IST, 02 Dec 2024
दूसरी तिमाही में देश की GDP ग्रोथ (GDP Growth rate) की रफ्तार 5.4% रही जबकि अनुमान 6.5% का था. ये 2 साल में भी सबसे धीमी रफ्तार है. इन आंकड़ों पर बात करते हुए DEA सचिव अजय सेठ (Ajay Seth) ने कहा कि ये आंकड़े चिंताजनक नहीं है और आने वाली छमाही में इन्हें बेहतर करने पर काम जारी है.