सरकार ने लिया वाई-फाई के लिए 6 GHz स्पेक्ट्रम बैंड डीलाइसेंस करने का फैसला, कितनी बढ़ेगी इंटरनेट की स्पीड, क्या होंगे फायदे?
NDTV Profit Hindi Videos
07:56 AM IST, 21 May 2025
मोबाइल (Mobile) से बेहतर कनेक्टिविटी (connectivity) पाने के लिए घर में वाई-फाई (Wifi) लगाया लेकिन अब उसकी भी स्पीड (Speed) कम लगने लगी है. इसी दुविधा को सुलझाने के लिए सरकार (Government) ने वाई-फाई (Wifi) के लिए 6 GHz स्पेक्ट्रम बैंड (6 GHz spectrum band) को डीलाइसेंस (Delicense) करने का फैसला (Decision) लिया है. क्या होंगे इस फैसले के फायदे? (Benefit) और कैसे सुधरेगी आपके वाई-फाई की स्पीड (Wifi Speed), जानने के लिए देखिए ये वीडियो.