मुंबई में एक ही ऐप पर होगी ट्रेन, मेट्रो, बस से लेकर टैक्सी तक की बुकिंग; CM फडणवीस की पहल पर काम तेज
NDTV Profit Hindi Videos
07:30 AM IST, 31 Jan 2025
कहते हैं कि मुंबई कभी नहीं रुकती. मतलब ये कि मुंबई में ट्रेन हो या बस या फिर टैक्सी 24 घंटे चलती है. लेकिन लोगों को अलग अलग टिकटों के लिए अलग अलग ऐप रखने पड़ते हैं. इसी समस्या के समाधान के लिए अब महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार एक ऐसा ऐप लाने जा रही है जिसपर इन सब की टिकट बुकिंग हो सकेगी-