हफ्ते में 90 घंटे काम पर क्या कहते हैं लोग? L&T चेयरमैन के वीडियो ने छेड़ी बहस
NDTV Profit Hindi Videos
09:21 PM IST, 09 Jan 2025
इंफोसिस के फांउडर नारायण मूर्ति के एक हफ्ते में 70 घंटे काम करने के सुझाव पर सोशल मीडिया पर बड़ी डिबेट छिड़ी थी. लेकिन अब L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने एक हफ्ते में 90 घंटे काम करने का सुझाव दिया है. जिसपर हमने बात कि अपने न्यूजरूम में और लोगों से जाना इसपर उनका क्या सोचना है. जानने के लिए देखिए ये वीडियो.