म्युचुअल फंड निवेशकों के लिए बेहद काम के हैं AMFI चेयरमैन नवनीत मुनोत के ये गुरुमंत्र
NDTV Profit Hindi Videos
09:14 AM IST, 15 Dec 2023
पिछले कुछ साल में देश में करोड़ों निवेशकों ने म्यूचुल फंड (mutual fund) को एक अच्छे इन्वेस्टमेंट के विकल्प के तौर पर चुना है. ऐसे में म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए AMFI के चेयरमैन और HDFC AMC के MD और CEO नवनीत मुनोत (Navneet Munot) के ये गुरुमंत्र बेहद काम आएंगे.