लोन की EMI चुकाने में चूक पर बैंक नहीं वसूल सकेंगे पीनल इंटरेस्ट, RBI ने सख्त किए नियम
NDTV Profit Hindi Videos
03:32 PM IST, 18 Aug 2023
लोन की EMI पेमेंट में हुई देरी पर बैंक जुर्माना तो लगाते ही हैं साथ ही उस पेनल्टी पर इंटरेस्ट भी वसूलते हैं. लेकिन RBI ने अब इस पीनल इंटरेस्ट (penal interest) पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया है. RBI ने पेनल्टी चार्ज (penalty charge) और उसे लगाने को लेकर भी नई गाइडलाइंस जारी की हैं.